News Update - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

News Update

Applications are invited from unmarried male Candidates who have passed 10+2 examination with
Physics, Chemistry and Mathematics (hereinafter referred to as PCM) subjects and fulfill the eligibility

For more Detail Click here:--->

अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जिन्होंने 10 + 2 की परीक्षा पास की है
भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (बाद में पीसीएम के रूप में संदर्भित) विषयों के साथ पास की है
और निम्न पात्रता को पूरा करते हैं
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

स्नातक स्तर मे प्रथम वर्ष मे प्रवेश हेतु तिथियों का विवरण 
Dates For Addmission To First Year In Graduation


=========================================================================








==============================================

Google Pixel 4a फोन 12MP कैमरा और पंच होल डिस्प्ले के साथ 

करीब 26,000 रुपये में लॉन्च, जानें खूबियां

गूगल ने अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 4a को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। नया Pixel स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Pixel 3a का सक्सेसर है, जो कि नई पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश किया गया है। Pixel 4a स्मार्टफोन गूगल के इस Pixel 4 स्मार्टफोन का टोन डाउन वेरिएंट है। गूगल ने इस स्मार्टफोन को सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ पेश किया है। यहां हम आपको नए Pixel 4a स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत बता रहे हैं। Also Read - Google Pixel 4a Launching Today: लॉन्स से पहले जानें गूगल के सस्ते फोन की कीमत, फीचर्स!

Google Pixel 4a Price in India and Availability

Google Pixel 4a स्मार्टफोन को 349 डॉलर (करीब 26,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की है। यह फोन शुरुआत में अमेरिका में  Google Store और Google Fi में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध रहेगा। 20 अगस्त से यह स्मार्टफोन Google Store, BestBuy.com, Amazon और दूसरे स्टोर पर उपलब्ध होगा। भारत की बात करें तो यह स्मार्टफोन अक्टूबर महीने में बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। गूगल का यह फोन जेट ब्लैक कलर में पेश किया है। Google Pixel 4a की इंडिया प्राइस का फिहाल ऐलान नहीं किया गया है। Also Read - Google ने Play Store से खतरनाक 29 Apps (एप्स) को किया डिलीट, क्या आपने भी किया था इन एप्स को डाउनलोड?

Google ने Pixel 4a (5G) वेरिएंट को बड़ी डिस्प्ले के साथ 499 डॉलर (करीब 37,600 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। गूगल का यह 5G वेरिएंट सलेक्टेड मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारत और सिंगापुर में लॉन्च नहीं किया जाएगा। Also Read - Google इस दिन लॉन्च करेगा सस्ता स्मार्टफोन Pixel 4a, ये होंगी खूबियां

Google Pixel 4a Specifications

Google Pixel 4a स्मार्टफोन में 5.81-इंच की फुल -HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और पिक्सल डेनसिटी 443ppi है। यह डिस्प्ले ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आती है जोकि HDR सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। गूगल का लेटेस्ट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G SoC के साथ 6GB LPDDR4x RAM के साथ पेश किया गया है। Google Pixel 4a स्मार्टफोन को Android 10 के साथ पेश किया गया है। गूगल का यह फोन नए Google Assistant के साथ लॉन्च किया गया है जो कि तेजी से मैसेज भेजने और फोन में इंस्टॉल ऐप्स को बेहतर कंट्रोल करता है।  Pixel 4a स्मार्टफोन लाइव कैप्शन सपोर्ट के साथ आता है।

Pixel 4a स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन का रियर कैमरा HDR+ के साथ ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल, पोर्टेड मोड, टॉप शॉप, नाइट साइट के साथ एस्ट्रोफोटोग्राफी सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ पेश किया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है।

Google Pixel 4a फोन में 128GB की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसके साथ ही फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 3,140mAh की बैटरी दी है जो कि 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।

1 comment: