Data Model In DBMS .........? By:- Sapan Das
Datamodel In DBMS :-
एक datamodel conceptual structure का collection होता है जिसका उपयोग डाटा तथा डाटा के मध्य उनके relationship को समझने के लिए , डाटा का अर्थ स्पस्ट करने के लिए तथा डाटा स्ट्रक्चर के नियमो को बनाए रखने के लिए किया जाता है | डाटा मोडेल से यह स्पष्ट होता है की डाटा एक दूसरे से किस प्रकार जुड़े रहते है तथा उनके मध्य मे किस प्रकार के relationship है | इसके माध्यम से यह define किया जाता है की database का logical structure कैसे design किया जा सके |datamodel डाटा को organize तथा डाटा को स्टोर करता है |
datamodel मे logical design और phycal design दो भाग शामिल होते है | जिस प्रकार एक इंजीनियर मकान को बनाने के पहले उसका मॉडल तैयार करता है उसी प्रकार डेटाबेस डिज़ाइनर डेटाबेस डिज़ाइन को improve करने के लिए डाटा मॉडल तैयार करता है |
Advantage ऑफ Data Model :-
1॥ Increase एफ़्फ़ेक्तिवेनेस्स:-
2॥ Reduced Cost :-
3॥ Simplicity :-
4॥ Minimum simplicity :-
5॥ Minimum Redundancy :-
6॥ Faster Perfomance :- 7॥ Reduced Error :-
Types ऑफ Datamodels :-
1। Hierarchical Model 2॥ Relational Datamodel : 3॥ Network Datamodel
1। Hierarchical Mode:--
इस मॉडल मे parent -child relationship होती है ईद मॉडल मे एक parent node के अनेक child node हो सकते है परंतु एक child node के एक से अधिक parent node संभव नहीं है |
इस मॉडल मे सबसे उपर बड़ी तथा महत्वपूर्ण node होती है तथा नीचे आते आते ये छोटी एवें कम महत्व वाली node होती चली जाती है | उपर वाली किसी node को हटाने का तात्पर्य उसके नीचे वाली nodes को स्वत ही हटाना होता है क्यूंकी नीचे वाले समस्त node का संबंध उसी node से होता है |
इस मॉडल मे केवल एक entity होती है जिसे root कहा जाता है| इस मॉडल मे दटको tree के तरह स्ट्रक्चर मे organized किया जाता है जिसमे केवल एक ही रूट होता है तथा डाटा को रेकॉर्ड्स की तरह स्टोर किया जाता है |
उदाहरण के लिए :--- एक कॉलेज मे बहुत सारे cources ,students ,proffessors होते है जिसमे college एक parent हुआ तथा students और proffesssor उसके chile हुए |