Web Server By:- G Yadav - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Wednesday, July 1, 2020

Web Server By:- G Yadav

Web Server

Web Server एक computer होता है जिसका कार्य website (Group of Web Pages) को अन्य computer तक पहुचाना होता है .

दूसरे शब्दों में कह सकते है की - Web Server एक ऐसा program  होता है जो Web page Serve करता हैअर्थात वह software जो Web pages को user तक पहुंचाता है Web server  कहलाता है । इसे दो भागों में बांटा जा सकता हैपहला वह मशीन जिस पर Web server को स्थापित किया जाता है और दूसरा software जो Web server  की तरह काम करता है।

एक computer जो web page को भेजता (deliver) है वह Web Server कहलाता है। प्रत्‍येक Web server का एक IP एड्रेस होता है तथा एक Domain name होता है। उदाहरण के लिएयदि आप अपने browser  में http://www.prsu.ac.in/index.html नामक URL इंटर करते हैंतो यह server को Request भेजता है जिसका Domain name prsu.com है,तब सर्वर index.html नामक page को निकालता है तथा आपके browser को भेज देता है।

Features of Web-Server

  • HTTP : HTTP यानी Hyper Text Transfer Protocol एक एप्लीकेशन protocol है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट के जरिये hyper media या hyper text भेजने के लिए किया जाता है। इसके जरिये client browser एप्लीकेशन के द्वारा server से डाटा को ट्रान्सफर कर पाते है। HTTP protocol के कारण ही client और server के बीचconnection बन पाता है। HTTP protocol का इस्तेमाल करके ही हम वर्ल्ड वाइड वेब के जरिये डाटा भेज पाते है।हम इन्टरनेट के जरिये जितनी websites और डाटा खोलते है या download करते है वो सभी HTTPकीवजह से ही संभव हो पता है।
  • Logging : Web server में, client requests तथा log files के लिए server response के बारे में विस्‍तृत जानकारी को Longing करने की भी क्षमता होती है। यह Web Master को इन फाइल्‍स पर लॉग एनॉलाइजर (Log analyzer) चलाकर data Collect करने की Permission देता है।
  • Authentication : कुछ या सभी Resource को access करने से पहले Authentication के लिए अतिरिक्‍तAuthorization request की जाती है- जैसे (user name और Password )
  • Handling : एक या एक से अधिक Related Interface (SSI, CGI, SCGI, FastCGI, JSP, ColdFusion, PHP, ASP, ASP.NET, Server API जैसे – NSAPI, ISAPI, इत्‍यादि) के Support द्वारा static contents तथाdynamic contents की Handling करता है ।
  • Security : HTTPS, सामान्‍य पोर्ट 80 के स्‍थान पर स्‍टैंडर्ड पोर्ट 443 पर सुरक्षित (secure or encrypted)कनेक्‍शन्‍स की परमीशन को सपोर्ट करता है।
  • Content compression: रेस्‍पॉन्‍स के साइज़ को घटाता है।
  • Virtual Hosting : एक IP एड्रेस के निर्माण द्वारा कई वेब साईट्स को सर्व करना।
  • Large File Support : 32 बिट OS पर 2GB से अधिक आकार वाली फाइल्‍स को सर्व करने योग्‍य बनाना।

 

Types Of Server :-

1.     Apache Web Server

यह एक common source of web server है जिसे Apache foundation ने बनाया था यह एक काफी प्रसिद्ध web server हैं इस सर्वर को हम अपने तरीके से re modify या edit कर सकते हैं तथा इसमें 60% machine इसी server पर काम करती है यह सर्वर सभी web server से काफी स्थिर है जिसमें समय समय पर नई नई update आती रहती हैं।

2. IIS Web Server

यह web सर्वर भी Apache web server की तरह काफी लोकप्रिय है पर ये एक open source software नहीं है इसमें हम अपने मॉड्यूल भी add कर सकते हैं तथा इसे re modify या edit भी अपने तरीके से नहीं कर सकतें हैं यह customer helping की सुविधा प्रदान कराते हैं।

3. NGINX Web Server

यह web browser थ्रेड्स का प्रयोग नहीं करता है इसे ज्यादातर web hosting कंपनी ही प्रयोग कर रहीं हैं।

   4. light speed Web Server –

इस web server को अपने web server में update करनें से उसकी कार्य क्षमता बढ़ जाती हैं। आशा हैWeb server क्या है यह work कैसे करता है और इसके प्रकार आपको अच्छा लगा हो और समझ आ गया हो इस पेज को share जरूर करें और कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें


No comments:

Post a Comment