Loops In C Language By:-Sapan Das - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Monday, November 29, 2021

Loops In C Language By:-Sapan Das

Loops In C Language

इस ब्लॉग में हम c language में पाए जाने वाले विभिन्न लूप के बारे में पढेंगे

What Is Loops In C :-----

लूप कि सहायता से हम प्रोग्राम में sequence ऑफ़ statement को तब तक एक्सीक्यूट करा सकते है जब तक कि वह स्टेटमेंट दिए गए शर्त अथवा condition को पूरा नहीं करता 

प्रोग्रामिंग लूप के दो भाग होते है पहला body of loop और दूसरा control statement  जिसमे control स्टेटमेंट दिए गए condition को चेक  करता है अगर condition सही होता है तो body of loop execute होते रहता है |

लूप में control के स्थिति के आधार पर इसे दो वर्गों में विभाजित किया गया है 

1. Entry level Loop 

एंट्री control लूप में पहले condition टेस्ट होता है अगर condition सही होता है तभी body of loop एक्सीक्यूट होता है इसे हम top tested loop के नाम से भी जानते है 

2. Exit level Loop

एग्जिट  control लूप में पहले body of loop एक्सीक्यूट होता है फिर condition टेस्ट होता है अगर condition सही होता है तो फिर से body of loop एक्सीक्यूट होता है   इसे हम Bottom  tested loop के नाम से भी जानते है 


 






किसी Looping Process में मुख्यतः चार  स्टेप होते है 

1. कंडीशनल अथवा काउंटर variable को set तथा इनिशियलाइज़ करना

2. specified value को  दिए गए कंडीशन के साथ टेस्ट करते है 

3.body of loop को एक्सीक्यूट करते है 

4. Counter वेरिएबल को    Increament/ Decreament  कर update करते है 

C Language में मुख्यतः टीम प्रकार के loop पाए जाते है 

1 FOR LOOP

2. While loop

3. Do While Loop

1. for loop :--

for loop क लैंग्वेज में entry controlled loop के अंतर्गत आता है यह तीनो loop में shortest loop है क्यूंकि

इसमें loop के सभी स्टेप सिंगल लाइन में हो जाता है अर्थात initialization ,increment/ decrement और test condition एक ही लाइन में होता है 

Syntax;-

for( initialization; test-condition; increment/decrement)
{
body of the loop;
}











Prog:- Write a program to print the series from o to 10 using for loop

#include<stdio.h>

#include<conio.h>

void main()

{

int i;

clrscr();

for(i=0;i<=10;i++)

{

printf("%d\n",i);

}

getch();

}










Prog:- Write a programe to calculate the factorial of given number

#include<stdio.h>

#include<conio.h>

void main()

{

int n,i;

int fact=1;

printf("Enter any number");

scanf("%d",&n);

if(n<=0)

{

printf("Error!Factorial of Negative or zero Number does not exist");

}

else

{

for(i=1;i<=n;i++)

{

fact=fact*i;

}

printf("factorial of %d=%d",n,fact);

}

getch();

}

Output:--





No comments:

Post a Comment