May 2020 - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Sunday, May 31, 2020

May 31, 2020

INTRODUCTION TO CSS In HTML :- By G. yadav

 



Download Here ---> :- Complete CSS

 INTRODUCTION TO CSS In HTML 

CSS क्या है ?

CSS का पूरा नाम  Cascading Style Sheet होता है इसका प्रयोग  Html Document के Layout या  Formatting को Handle करने के लिया   Use किया जाता है

CSS वेब डॉकयुमेंट को स्टाइल करने की भाषा है जिसे  W3C – World Wide Web Consortium द्वारा विकसित किया गया है .इसका पहला संस्कारण 1996 मे प्रकाशित किया गया था . CSS 3 इसका नवीनतम संस्कारण है . इसका उपयोग एक वेबपेज को सजाने के लिए होता है . और HTMLके साथ साथ ही इस्तेमाल होती है |

CSS का जनक श्री  Hakon Wium Lie है . इनहोने ही सबसे पहले  1994 मे  CSS Rules को बनाया था और इसके बाद  W3C – World Wide Web Consortium द्वारा CSS Level 1 को दिसेम्बर  1996 मे प्रकाशित किया गया था .यह  CSS का पहला Version कहलाया |

CSS Version 1 से अब तक CSS के तीन और  Versionsको प्रकाशित कराया जा चुका है  . जो क्रमशः  CSS Level 2, CSS Level 2.1 और CSS Level 3 है . CSS3 इसका नवीनतम  (Latest Version) संस्कारण है  

ADVANTAGES OF CSS :-

1- SAVE TIME

2- INCREASE PAGE SPEED

3- EASY TO MANTENANCE

4- PLATFORM INDEPENDENT

  Explain Text Properties in CSS

1- Color – इस CSS Command के द्वारा हम किसी भी Text को Color कर सकते है

Syntax :- Color:Green ;

2- Text-Align –इस CSS Command के द्वारा हम किसी भी Text को Webpage पर Adjust कर सकते है इसमे निम्न  Properties Available होती है

Left/Right/Centre /Justify

Syntax :- Text-Align:Justify;

3- Text-Decoration –इस CSS Command के द्वारा हम किसी भी Text के  Layout को Change कर सकते है इसमे निम्न  Properties Available होती है

Underline/Overline /Line Through

Syntax :- Text-Decoration:Overline;

4- Text-Transform –इस CSS Command के द्वारा हम किसी भी  Text के Sentence Case को Set कर सकते है इसमे निम्न Properties Available होती है

Capitalize/Uppercase /Lowercase

Syntax :- Text-Transform:Uppercase;

5- Text-Indent –इस CSS Command के द्वारा हम  Text के  Sentence मे First Line के Para को Adjust कर सकते है

Syntax :- Text-Indent:3em;

6- Text-Shadow-इस CSS Command के द्वारा हम किसी भी  Text मे   Shadow Define कर सकते है

 Syntax :- Syntax:- Text-Shadow:5px 4px yellow;

7- Word-Spacing –इस CSS Command के द्वारा हम किसी भी  Text के Word मे Space देने के लिए उपयोग करते है

Syntax :- Word-spacing :1em;

8- Letter-Spacing –इस CSS Command  के द्वारा हम किसी भी  Text मे letter मे Space देने के लिए उपयोग करते है

Syntax :- Letter-spacing :0.5em;

9- Line-height –इस CSS Command के द्वारा हम किसी दो Para के बीच मे  Space देने के लिए उपयोग करते है

Syntax :- Line-height :2px;

 Explain Font Properties in CSS

1- Font-Family

2- Font-Style

3- Font-Variant

4- Font –Weight

5- Font-Size

6- Font-size-adjust

 1- Font-Family :-

Css के द्वारा हम Font के Size , Style ,Weight आदि को  Change कर सकते है

Syntax :- Font-Family:Arial ;

2- Font –Style :-

Css के द्वारा हम Font के  Style को  Change कर सकते है  

Normal/Italic/Oblique

Syntax :- Font-Style:Oblique;

3- Font–Variant :-

Css के द्वारा हम  Font के Variant को Define कर सकते है  

Normal/Small-caps

Syntax :- Font-Variant:Small-caps;

4- Font- Weight–

Css के द्वारा हम   Font के Weight को Define कर सकते है  

Normal / Bold

Syntax :- Font-Weigth:Bold;

5- Font-Size :-

Css के द्वारा हम   Font ke Size को Define कर सकते है  

Syntax :- Font-Size:10px;  

6- Font-Size-Adjust :-

Css के द्वारा हम   Font की Size को Adjust कर सकते है  

Syntax :- Font-Size-Adjust :0.56;

How to set background color by CSS

Syntax :- body{ background-color: pink;

Syntax :-body {background-color:#0154d2;}

How to set any image in background by CSS

Attribute :-

1- Background-image

2- Background-size

3- Background-Repeat

4- Background-Position

5- Background-Attachment

 

1- Background-Image:- इस Command के द्वारा हम image को background के रूप मे  Set कर सकते है  Image को URL के अनर्गत Define किया जा सकता है  

 

Syntax :- Background-image:url(“Path”);

2- Background-Size:- इस Command के द्वारा हम image की Size Define कर सकते है

 

Syntax :- Background-Size:15px;

3- Background-Repeat:- इस Command के द्वारा image की Size को यदि छोटी है तो उसे पूरे  Page मे Fill करना हो तो इस Option का प्रयोग कर सकते है

 

Syntax :- Background-Repeat:No-Repeat/Repeat;

4- Background-Position:- इस Command के द्वारा image के Position को Set किया जा सकता है Left/Right/Centre

 

Syntax :- Background-Position:Left;

5- Background-Attachment:- इस Command के द्वारा  image को Fixed या  Scroll किया जा सकता है Fixed/Scroll

 

Syntax :- Background-Attachment:Fixed;

 

 How to using image border properties in CSS Attribute :-

1- Image-border

2- Image-height

3- Image-width

4- Image-opacity

 

1- Image-border:- इस Command के द्वारा हम image मे Border Define कर सकते है तथा उसमे चौड़ाई उसका Type (Dottes/Dashed/) व उसका Color Define कर सकते है

 

Syntax :- Border: width(10px) type (dotted.dashed,Solid,Double) red ;

2- Image-height :- इस Command के द्वारा हम image की Height के Size को adjust कर सकते है

 

Syntax :-Image-height:15px;

3- Image-width:- इस Command के द्वारा हम  image के Width की Size को Adjust कर सकते है

 

Syntax :-Image-width:500px;

4- Image-opacity:- इस Command के द्वारा हम images के Sharpness और Clarity Define कर सकते है जैसे जैसे हम  Value को बढ़ाते   जाते है  Image उतनी ही Clear Visible होती जाती है  0.1 value मे सबसे धुंधली और  1 Value से Images सबसे Clear show होता है

 

Syntax :-Image-opacity:0.8;

All Coding :-Complete CSS


Friday, May 29, 2020

May 29, 2020

My SQL Basic commands











My SQL Basic Commands

Created By Niraj:-Sql Commands
To create a database:- mysql > create database [database name]; यह command एक नया database बनाने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। यहाॉदो keywords का प्रयोग ककया गया हैं– “create” और “database” और [dataname name] की जगह आपको अपने नए database (जो आप बनाना चाह रहे हैं) का नाम देना होता हैं। For eg. यदद हमें ‘basic’ नाम का एक database बनाना हैंतो हम लऱखेंगे| Mysql>create database basic; To list all databases on the server:- mysql > show databases; यह command server पर मौजदू सारे database की list देखने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। To switch to a database:- mysql > use [db name]; यह command ककसी एक database से दसू रे database पर जाने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। या हम यह भी कह सकते हैंकक ककसी database को प्रयोग करने के लऱए यह command प्रयोग की जाती हैं। यहाॉदो keywords का use ककया गया हैं– “use” और “database” जबकक [db name] की जगह आप उस database का नाम लऱखते हैंजो use करना चाह रहें हैं। For. eg. हमारे पास दो database हैं– “basic” और “advanced”। वतमत ान में हम “basic” पर काम कर रहे हैं। यदद हमें “advanced” पर काम करना हैंतो हम command देंगे – mysql > use advanced;


To see all the tables in the database:- mysql > show tables; यह command ककसी database में मौजदू सारी tables की list देखने के लऱए की जाती हैं। इस command के द्वारा आपको उस database में मौजदू सारी tables ददखाई देंगी जजस database पर आप वतमत ान में हैं। To Create a table :- mysql > create table table name (column name data type (size), column name data type (size), ————-) For e.g. :- mysql > create table student (name varchar (50), Age int (10), roll-no. int (12), address varchar (100); यह command ककसी database के अॊदर एक नई table create करने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। ऊपर जो उदाहरण ददया हैंउसमें हम student नाम की एक table बनायी हैंजजसमें चार fields हैं– name :- जजसका size 50 हैंऔर डाटा type varchar हैं। age :- जजसका size 10 हैंऔर datatype int हैं। roll-no. :- जजसका size 12 हैंऔर datatype int हैं। address :- जजसका size 100 हैंऔर datatype varchar हैं।

To Create a table :- mysql > create table table name (column name data type (size), column name data type (size), ————-) For e.g. :- mysql > create table student (name varchar (50), Age int (10), roll-no. int (12), address varchar (100); यह command ककसी database के अॊदर एक नई table create करने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। ऊपर जो उदाहरण ददया हैंउसमें हम student नाम की एक table बनायी हैंजजसमें चार fields हैं– name :- जजसका size 50 हैंऔर डाटा type varchar हैं। age :- जजसका size 10 हैंऔर datatype int हैं। roll-no. :- जजसका size 12 हैंऔर datatype int हैं। address :- जजसका size 100 हैंऔर datatype varchar हैं। To see table’s field formats:- mysql > describe [table name] ; यह command ककसी एक particular table की details देखने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। इसमें एक keyword का use ककया गया हैंजजसका नाम हैं– “describe” और [table name] की जगह आप उस table का नाम लऱखेंगे जजस table की detail आप देखना चाह रहे हैं। जैसे :- हम ककसी table की detail देखना चाह रहे हैंजजसका नाम ‘basic’ हैंतो हम command लऱखेंगे – 

To delete a database:- mysql > drop database [database name]; इस command का use ककसी एक particular database को delete करने के लऱए ककया जाता हैं। इस में दो keywords – “drop” और “database” का प्रयोग ककया गया हैंऔर [database name] की जगह आप उस database का नाम लऱखेंगे जजसे आप delete करना चाह रहे हैं। जैसे :- हमारे पास “company” नाम का एक database हैंजजसे हम delete करना चाह रहे हैं तो हम command देंगे – drop database company; To delete a table:- mysql > drop table [table name]; यह कमाॉड ककसी table को delete करने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। इसमें दो keywords- “drop” और “table” हैं। और [table name] की जगह उस table का नाम आता हैंजजसे delete करना होता हैं। जसै े अगर हमें ‘basic’ नाम की कोई table delete करनी हो तो हम लऱखेंगे – drop table basic; To empty a table:- truncate table [table name]; यह command ककसी table को खाऱी करने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। यानी इस command के द्वारा table के अॊदर का सारा data delete हो जाता हैं। 

To show all data from a table:- mysql > select * from [table name]; ककसी एक particular table के अॊदर का सारा data show करने के लऱए इस command का प्रयोग करते हैं। जैसे :- अगर हमें ‘basic’ नाम की table का सारा data देखना हो तो हम लऱखेंगे – select * from basic; To return columns and column information:- mysql > show columns from [table name]; ककसी table में ककतने column हैंतथा उन columns की detail देखने के लऱए इस command का प्रयोग करते हैं। To show particular rows with the given value:- mysql > select * from [table name] where [field name] = “value”; इस command का प्रयोग ककसी table की particular rows देखने के लऱए ककया जाता हैं। यहाॉ हम “where” keyword के द्वारा condition देते हैं। जैसे :- हमारे पास एक ‘users’ नाम की table हैंऔर जजसमें एक column हैं“age”। अगर हमें उन सारे users की list देखनी हो या य ू ॉकहे कक हमें वे सारी “rows” देखनी हो जजनमें age की value 24 हो तो हम command देगें – Select * from basic where age = 24; 

 To return number of rows:- mysql > select count (*) from [table name]; यह command का प्रयोग करके हम यह देख सकते हैंकक ककसी table में वतमत ान में ककतनी rows हैं। To delete a row from a table:– mysql > delete from [table name] where [field name] = ‘field value’; यह command का प्रयोग ककसी table के अॊदर की ककसी particular row या rows को delete करने के लऱए ककया जाता हैं। जैसे :- ककसी ‘basic’ नाम की table में एक column हैं age। यदद ऐसी सारी rows को delete करना हो जहाॉ age की value 25 हो तो command लऱखेंगे – Delete from basic where age = 25; To update database permissions / privileges:- mysql > flush privileges; इस command का प्रयोग database की permissions को change या update करने के लऱए ककया जाता हैं। जैसे :- यदद हम update command के द्वारा कोई updation कर रहे हैं ऱेककन जो changes ककए हैंवो load नहीॊ हो रहे तो हम इस command का प्रयोग करेंगे। To delete a column:– mysql > alter table [table name] drop column [column name]; यह Command ककसी table से ककसी column को delete करती हैं। जसै े – यदद हमें ‘basic’ नाम की table में ‘address’ नाम का column delete करना हो तो command होगी- alter table basic drop column address; 


 To add a new column:- mysql > alter table [table name] add column [new column name] varchar (20); यह command ककसी table में एक नया column (या field) जोड़ने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। जसै े- हमें अगर ‘basic’ नाम की table में ‘address’ नाम की एक field जोड़नी हो(जजसका datatype varchar और size 50 हैं) तो command लऱखेंगे- alter table basic add column address varchar(50); To change a column’s name:- mysql > alter table [table name] change [old column name] [new column name] varchar(50); यह command ककसी table के ककसी column का नाम change करने के लऱए प्रयोग की जाती हैं। जसै े – हमारे पास कोई basic नाम की table हैंजजसमें address नाम की एक field हैं। अगर हमें address नाम की field का नाम change करके useraddress करना हों तो हम command लऱखेगें – alter table basic change address newaddress;
May 29, 2020

Looping Control Structure In VB6.0:- Sapan Das





Download Here   -Created By :- Sapan Das

Looping Control Structure

कंट्रोल स्ट्रक्चर का दूसरा भाग होता है looping structure इसकी आवश्यकता वहाँ  होती  है जहा किसी स्टेटमेंट को बार बार दोहराना होता है यह प्रोग्राम के किसी एक भाग को निश्चित समय तक दोहराता है यह कार्य तब तक बार बार होता रहता है  जब तक की दिया गया कंडिशन सत्य न हो जाए कंडिशन के false होने पर loop अपने आप ही समाप्त हो जाता है  और हम loop से बहार आ जाते है | प्रत्येक looping statement मे मुख्यतः तीन भाग होते| loop का स्टार्ट पॉइंट ,लूप का एंड पॉइंट और लूप का क्रम(incre /decre)

Types of looping statements

For –Next loop-  वीबी मे for loop मे for-next keyword का उपयोग होता है यहा for के साथ काउंटर variable को initilization किया जाता है तथा कंडिशन भी दिया जाता है यहा step keyword उपयोग कर लूप का ऑर्डर निर्धारित किया जाता है

और कंडिशन true होने पर body of loop execute होता है

Syntax

For var_name=(initialization) To var_name=(end point ) step 2

Statement

Next var_name

Example :-

Dim I As Integer

For I = 0 To 10

List1.AddItem (I)

Next I

Output :-











Private Sub Command2_Click()

Dim a As Integer

 For a = 2 To 20 Step 3 / 2 5 8 11 14 17 20

List1.AddItem ("Ramchandi College Saraipali")

       Next

End Sub 

उपरोक्त उदाहरण मे ramchandi college saraipali को 7 बार लिस्ट बॉक्स प्रिंट करेगा

Prog:- Write a prog to calculate the factorial number

Private Sub Command4_Click()

Dim i, f, num As Integer

f = 1

num = InputBox("Enter any Number")

For i = 1 To num

f = f * i

Next

MsgBox (f)

End Sub
















2-While –wend- इस लूप मे while wend keyword का उपयोग होता है इसमे काउंटर variable को initilize किया जाता है फिर while के साथ कंडिशन लगाया जाता है अगर कंडिशन true है तो body of loop execute होगा नहीं तो स्टॉप हो जाएगा

Syntax

Initilization

While (condition)

Body Of Loop

Incre/Decre

Wend

Example:

Dim I,j as integer

I=inputbox(“Enter Any Number”)===5

J= inputbox(“Enter Any Number”)---15

 

While i<=j

List1.add(i)

I=i+1

wend

 

Do while –Loop:- इस लूप मे do while loop  keyword का उपयोग होता है इसमे काउंटर variable को initilize किया जाता है फिर do -while के साथ कंडिशन लगाया जाता है अगर कंडिशन true है तो body of loop execute होगा नहीं तो स्टॉप हो जाएगा

Initilization

Do while condition

Body of loop

Incre/decr

Loop

Example:-

Dim x As Integer

x = o

Do While x <= 10

List1.AddItem (x)

x = x + 1

Loop

Do until –loop :- इस लूप मे do until loop  keyword का उपयोग होता है इसमे काउंटर variable को initilize किया जाता है फिर do until के साथ कंडिशन लगाया जाता है अगर कंडिशन false है तो body of loop execute होगा नहीं तो स्टॉप हो जाएगा यह लूप बाकी लूप से उल्टा चलता है

 

Syntax:-

Initialize variable

Do until condition

Statement

Incre/dec

Loop

I = 1

        Do Until I >= 11

            List1.AddItem (I)

            I = I + 2

        Loop

आउटपुट:-1 3 5 7 9

I = 11

        Do Until I >= 11

            List1.AddItem (I)

            I = I + 2

        Loop

 

आउटपुट:-no output (condition is true in first time )

Do...Loop While Statement

दो-लूप वाइल मे पहले स्टेटमेंट execute होता है उसके बाद कंडिशन चेक होता है अर्थात प्रत्येक बार स्टेटमेंट execute होता है फिर कंडिशन चेक होता है इस लूप मे कंडिशन true हो या false हो कम से कम एक बार तो स्टेटमेंट स्टेटमेंट ब्लॉक execute होगा ही  

Syntax:-

Initialization

Do

Statement

Incre/Decre

Loop while (condition)

Example :-

Dim number As Long

number = 6

Do

MsgBox (number)

number = number + 1

Loop While number < 5

The programs executes the statements between Do and Loop While structure in any case. Then it determines whether the counter is less than 5. If so, the program again executes the statements between Do and Loop While else exits the Loop.

For Each Next Loop :-

इस लूप का उपयोग किसी array अथवा collection मे प्रत्येक element के लिए group of statement को execute करने के लिए किया जाता है

Repeats a group of statements for each element in an array or collection.

For Each Next statements repeat a block of statements for each object in a collection or each element in an array.

Syntax

For Each element In group 
statements ] 
[ Exit For ] 
statements ] 
Next [ element ]
 

The For...Each...Next statement syntax has these parts:

उपरोक्त syntax मे element एक variant टाइप variable होता है जिसमे हम किसी object टाइप variable को assign करते है elelment की सहायता से ही हम किसी array अथवा collection के variable ko iterate करते है Group के अंतर्गत ayyay या collection होते hai statement optional होता है जिससे एक या एक से अधिक बार statement execute होता है

Goto statement :-

GoTo एक  unstructured control flow statement है यह code को less readable और maintainable बनाता है इसका उपयोग  Structured control flow statements जैसे  IfForWhile, आदि के स्थान पर कर सकते है

Example : -

Dim number As Integer

number = 3

        Dim sampleString As String

         If number = 1 Then GoTo Line1 Else GoTo Line2

Line1:

        sampleString = "Number equals 1"

        GoTo LastLine

Line2:

 sampleString = "Number equals 2"

LastLine:

Label1.Caption = sampleString