Dialouge Box In
VB6.0
:-Dialougebox
की सहायता से हम वीबी टूल बॉक्स के टूल्स का बिना उपयोग किए
प्रोग्राम के runtime मे कोई मैसेज को डिस्प्ले
कर सकते है अथवा इनपुट ले सकते है वीबी मे मुख्यतः दो प्रकार के dialogue बॉक्स पाये जाते है
1 –msgbox() 2। inputbox()
Msgboxका उपयोग वीबी मे dialogue मैसेज अथवा कोई प्रॉम्प्ट डिस्प्ले करेने के लिए किया जाता है वीबी मे हम बिना
किसी control का उपयोग किए आउटपुट अथवा मैसेज को डिस्प्ले कर
सकते है
Syntax of messagebox
msgbox(prompt,buttons,title,helpfile,context)
उपरोक्त syntax मे prompt वह मैसेज होता है जिसे हमे डिस्प्ले करना
होता है ,button के रूप मे हम कई बटन को ले सकते है जैसे ok
cancle retry yes no abort आदि , title मे box का title प्रदर्शित होता
है और helpfile किसी हेल्प से संबन्धित topics को दर्शाता है तथा कांटेक्स्ट helpfile के contents को दर्शाता है
MsgBox ("Welcome
to Online Class")

a = MsgBox("Welcome to Online Class", vbYesNoCancel + vbDefaultButton3, "DCA-Project")
Inputbox
इसका उपयोग वीबी मे किसी वैल्यू को runtime मे इनपुट लेने के लिए उपयोह किया जाता है इसमे मुख्यतः prompt title default value x-position y-position helpfile तथा context होते है
inputbox मे सिर्फ दो button का उपयोग होता ok और cancel का यहाँ पे xpos तथा ypos बॉक्स की स्क्रीन पर पोसिशन को दर्शाता है की वह x-axix तथा y-axix से स्क्रीन से कितनी दूरी पे डिस्प्ले होगा
Syntax:-
Inputbox(Prompt,Title,Xpos,yPos,helpfile,context)
Example:-
Private Sub Command2_Click()
Dim a As Integer
a = InputBox("input any
number", "DCA-Pro", 0, 1000, 2000)
MsgBox (a)
End Sub
No comments:
Post a Comment