Table :-. किसी webpage पर table create करने की लिए <table> की आवष्यकता होती है । इसमें all text table के अंदर ही लिखा जाता है ।
Table को हम <table> के through define करते हैं । एक table line में <tr> tag की help से divide होती है और प्रत्येक line data cell में <td> की help से होती divide होती है । <td> table data के लिए use हुआ है जो कि एक data cell के लिए contents है ।
एक data cell text , image ,list , paragraph ect रख सकता है ।
Tables Coding :-
<html>
<head>
<title>table</title>
</head>
<body>
<table
border="2"bordercolor=”green”>
<td>S.NO.</td>
<td>Pro.name</td>
<td>Rate</td>
</tr>
<tr>
<td >001</td>
<td>Mobile</td>
<td
rowspan="2">500</td>
</tr>
<tr
>
<td>002</td>
<td>Cabel</td>
</tr>
<tr>
<td>003</td>
<td>Ram</td>
<td>700</td>
</tr>
<tr >
<td
colspan="2">Total</td>
<td>1200</td>
</tr>
</table>
</body>
</html>
Attribute of Table :-
1-
Tr
2-
Td
3-
Th
4-
Rowspan
5-
Colspan
6-
Border
7-
Border Color
8-
Bgcolor
9-
Background
10-
Width & Height
11-
Cellspacing
12-
Cellpadding
13-
Border Frame
14-
Align
15-
Valign
16- Caption
Table In Body using Tag :-
1- TR ( Table Row ) –इसका पूरा नाम Table Row होता है इसका प्रयोग Table के Row को display करने के लिये किया जाता है
1- TD (Table Data ) –इसका पूरा नाम Table Data होता है इसका प्रयोग Table के Data को रखने के लिये किया जाता है ।
3- TH (Table Heading ) –
इसका पूरा नामTable Heading होता है इस Option का प्रयोग Table के Field में Heading बनाने के लिये करते है ।
4- Rowspan –
इस ।Attribute की help से हम एक से अधिक rows को merge कर सकते हैं ।
Syntax :- < td rowspan= “2”>
5-Colspan –
इस ।Attribute की help से हम एक से अधिक Column को merge कर सकते हैं ।
Syntax :- < td colspan= “2”>
Table Section In using Tag :-
6- Border – Table में Border Set करने के लिये इसका प्रयोग करते है ।
Syntax :- <table border = “2” >
7-Border color – Table में Border color को set करने के लिये इसका प्रयोग करते है ।
Syntax :- <table bordercolor = “green” >
8-Bgcolor – Table में background को color करने के लिये bgcolor का नेम किया जाता है ।
Syntax :- < Table bgcolor = “green”>
9-Background – इसका use table के Background में image and wallpaper set करने के लिए किया जाता है ।
Syntax :- < Table background = “URL”>
10-Width & Height –
इन दोनों attribute
का use
table की size set करने के लिए किया जाता है इसके लिए , absolute
value , pixel and relative value का use कर सकते है।
Syntax :- < table width= “50%”>
<
table height= “30%”>
11- Cell padding –
इसका use
किसी cell
के अंदर ही space
देने के लिए किया
जाता है ।
Syntax :- < table cellpadding= “2”>
12- Cellspacing –
इसका use 2 cell के बीच में space देने के लिए किया जाता है । Table के अंदर coding किया जाता है ।
Syntax :- < table cellspacing = “4”>
13- Border Frame –इसका use Border पर फ्रेम डिजाईन करने के लिये किया जाता है फ्रेम निम्न प्रकार से होते है
1-
Box
2-
Above
3-
Below
Syntax :- <Table border Frame=
“above”>
TR In using Tag :-
14-Align – (Alignment)
इसका use table data or contents को align करने के लिए किया जाता है ।
जैसे - left , right or center .
Syntax :- <
tr align = “center”>
15-
Valign (Vertical Align) –
इसका use data को top middle and bottom alignment में set कर सकते है ।
Syntax
:- < tr valign= “bottom”>
Top Section In using Tag :-
16- Caption –
इसका use table के लिए title देने के लिए किया जाता है इसे हम table के top में and bottom दोनों में दे सकते है ।
Syntax :-< caption> RAMCHANDI COLLEGE SARAIPALI
</caption>
No comments:
Post a Comment