Keyword And Identifire - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Tuesday, January 19, 2021

Keyword And Identifire

 


c language me key word क्या है -

साथियों C Word को keyword या identifire के रूप में वर्गीकृत किया गया है प्रत्येक कीवर्ड का एक निश्चित अर्थ होता है इस अर्थ को परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। 
या '' वह word जिसका अर्थ C Compiler में पहले से समझाया गया है या Define किया गया हैKeywords कहलाते हैं। 

क्यों किया जाता है इसका उपयोग -

C Language में कीवर्ड तथा आइडेंटिफायर के उपयोग की अनुमति देना है । 
इस keyword का उपयोग programar द्वारा Defined Identifier की तरह use नहीं हो सकता है । सभी keywords का एक निश्चित mining होता है तथा ये mining परिवर्तित नहीं किये जा सकते हैं keywords का उपयोग किसी दूसरे perpus के लिए use में नही लाया जा सकता है ।

Computer language में 32 keywords हैं इस प्रकार-

  1. auto
  2. break
  3. case
  4. char
  5. const
  6. continue
  7. default
  8. do
  9. double
  10. else
  11. enum
  12. extern
  13. float
  14. for
  15. goto
  16. if
  17. int 
  18. long 
  19. register
  20. retutn 
  21. short   
  22. signed 
  23. sizeof 
  24. static 
  25. struct 
  26. switch 
  27. typedef 
  28. union 
  29. unsigned 
  30. void 
  31. volatile 
  32. while



इस प्रकार यहां पर 32 प्रकार के keywords बताया गया है जिसमें कई सारे ऐसे word हैं जिनका उपयोग data type को Define करने के लिए use किया जाता है। जैसे की - int, char, float etc.

Identifire :-

identifire को वैरिएबल के नाम के रूप में डिफाइन किया जा सकता है, इसको पक्का फ़ंक्शन और अरे आइडेंटिफायर यूजर द्वारा डिफाइनेड नाम देता है। तथा लेटर एवं डिजिट्स के सीक्वेंस से बने होते हैं दोनों अपर केस तथा लोवर केस इंग्लिश लेटर की अनुमति होती है। लेकिन आइडेंटिफायर में लोवर केस लेटर का ही ज्यादातर उपयोग किया जाता है । अंडर स्कोर कैरेक्टर को भी identifire में अनुमति होती है। 
Identifier से सम्बन्धित कुछ नियम निम्नलिखित हैं-
1. पहला जो later होता है वो alphabet होना चाहिए। 
2. Under Score Character को एक Letter समझा जाता है ।
3. C भाषा एक सेंसिटिव भाशा है इसमें अपर और लोवर केस लेटर अलग अलग होते हैं। 
4. किसी ansic compailer में आइडेंटिफायर के आंतरिक नाम के लिए कम से कम 31 कैरेक्टर महत्वपूर्ण होते हैं ।
  

No comments:

Post a Comment