c language me key word क्या है -
साथियों C Word को keyword या identifire के रूप में वर्गीकृत किया गया है प्रत्येक कीवर्ड का एक निश्चित अर्थ होता है इस अर्थ को परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।
या '' वह word जिसका अर्थ C Compiler में पहले से समझाया गया है या Define किया गया हैKeywords कहलाते हैं।
क्यों किया जाता है इसका उपयोग -
C Language में कीवर्ड तथा आइडेंटिफायर के उपयोग की अनुमति देना है ।
इस keyword का उपयोग programar द्वारा Defined Identifier की तरह use नहीं हो सकता है । सभी keywords का एक निश्चित mining होता है तथा ये mining परिवर्तित नहीं किये जा सकते हैं keywords का उपयोग किसी दूसरे perpus के लिए use में नही लाया जा सकता है ।
Computer language में 32 keywords हैं इस प्रकार-
- auto
- break
- case
- char
- const
- continue
- default
- do
- double
- else
- enum
- extern
- float
- for
- goto
- if
- int
- long
- register
- retutn
- short
- signed
- sizeof
- static
- struct
- switch
- typedef
- union
- unsigned
- void
- volatile
- while
इस प्रकार यहां पर 32 प्रकार के keywords बताया गया है जिसमें कई सारे ऐसे word हैं जिनका उपयोग data type को Define करने के लिए use किया जाता है। जैसे की - int, char, float etc.
Identifire :-
identifire को वैरिएबल के नाम के रूप में डिफाइन किया जा सकता है, इसको पक्का फ़ंक्शन और अरे आइडेंटिफायर यूजर द्वारा डिफाइनेड नाम देता है। तथा लेटर एवं डिजिट्स के सीक्वेंस से बने होते हैं दोनों अपर केस तथा लोवर केस इंग्लिश लेटर की अनुमति होती है। लेकिन आइडेंटिफायर में लोवर केस लेटर का ही ज्यादातर उपयोग किया जाता है । अंडर स्कोर कैरेक्टर को भी identifire में अनुमति होती है।
Identifier से सम्बन्धित कुछ नियम निम्नलिखित हैं-
1. पहला जो later होता है वो alphabet होना चाहिए।
2. Under Score Character को एक Letter समझा जाता है ।
3. C भाषा एक सेंसिटिव भाशा है इसमें अपर और लोवर केस लेटर अलग अलग होते हैं।
4. किसी ansic compailer में आइडेंटिफायर के आंतरिक नाम के लिए कम से कम 31 कैरेक्टर महत्वपूर्ण होते हैं ।
No comments:
Post a Comment