Variable in C - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Tuesday, January 19, 2021

Variable in C

 


Variable क्या है ?

variable वह है जिसका एक value होता है। जिसे program में एक Unique name के द्वारा जाना जाता है। या किसी Data के नाम को Variable कहते हैं जिसका उपयोग Data value को memory में store करने के लिए किया जाता है। इसे Identifire भी कह सकते हैं। program execution के दौरान variable की Value बदलती रहती है, यह स्थिर नहीं होता।
 इसे इस प्रकार से समझे जा सकते हैं-
variable एक Identifirer अथवा एक नाम है जिसका उपयोग value के लिए एक value program में Exicution द्वारा बदलता है। एक Variable को Letter number Special symbol () के comminution से लिखा जाता है जिससे 1st Letter एक alfabet होता है एक variable को लिखने के लिए आप maximum 31 letters का Use कर सकते हैं।
जैसे - roll_num
         name
         sub 1
किसी भी program में जब कोई वेरिएबल लेते हैं तो उसको Declare करने के लिए नाम दिया जाता है ये नाम किस प्रकार से दिया जाता है। इसे यहां पर बताया गया है-

Variable को नाम देने के नियम -

(a) Variable के नाम के लिए Upper Case letter, Lower Case letter एवं Digits का उपयोग कर सकते हैं। 
(b) सामान्यतः variable का नाम Lower Case Letter में दिया जाता है जहाँ पहला अक्षर digit (Number) नहीं होना चाहिए। 
(c) दो Words को जोड़ने के लिए केवल Underscore का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा किसी भी अन्य symbol या Blanck space का उपयोग नही कर सकते हैं। 
(d) variable के नाम के लिए keyword का उपयोग नहीं करना चाहिए। 
(e) Variable की अधिकतम लम्बाई 31 character तक हो सकती है। 

Variable Declaration :

datatype                   variable name;
int                                     n;
float                                  per;

Variable ka prarmb  ya intializatin:

datatype                    variable ka name =  value;
int                                n=5;
float                             per=79.28;

No comments:

Post a Comment