Qualifiers In C Language - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Tuesday, January 19, 2021

Qualifiers In C Language



 C language में qualifiers  का उपयोग किसी Variable के गुण या व्यवहार को बदलने के लिए किया जाता है। जिसका Effect ( प्रभाव ) सीधे value पर पड़ता है या होता है।


Qualifiers दो प्रकार के होते हैं-

( I ) Sign Qualifier
( II ) Size Qualifier

इस प्रकार से इनके प्रकार की बात करें तो वे भी इनके नाम के अनुसार कार्य करते है और आगे का prosses पूरा करते हैं।

( I ) Sign Qualifier - 

जैसे कि इसका नाम है sign qualifier इसके नाम का मतलब है की यह चिन्ह पर निर्भर करता है और इस प्रकार से  ये दो प्रकार के होते हैं - Signed एवं Unsigned यदि किसी Variable में Positive या धनात्मक एवं Negative ऋणात्मक दोनों Value लेना हो तब इस Signed का उपयोग किया जाता है। यह By Default होता है।
जैसे - signed int n;
यदि किसी Variable में सिर्फ Positive Value लेना होता है तब हम Unsigned Qualifire का उपयोग करते हैं।
जैसे- unsigned int  m;
sign Qualifier का उपयोग केवल int ( अंकीय ) , long int ( बड़ा अंक ) , एवं char ( वर्ण A - Z ) के लिए किया जाता है।

( II ) Size Qualifier -

इसका उपयोग किसी Primary Data ( int या char ) के size को बदलने के लिए किया जाता है। अर्थात Store किये जाने वाले value के Range को कम या ज्यादा करने के लिए किया जाता है।
ये size qualifier को दो प्रकार से बांटा गया है -
जैसे - short  int  n;
         lonjg  int m;
तो साथियों इस पोस्ट में हमने पढा की qualifier एक व्यवहार या गुण परिवर्तन करने वाला फीचर के रूप में प्रयोग किया जाता है। जो की दो प्रकार से अलग करता है एक तो चिन्ह ( sign ) के हिसाब से और दूसरा उसके आकार
 ( Size ) के आधार पर और यह चिन्ह के आधार पर फिर से दो प्रकार में बांटता है       "- " "+" के रूप में तथा Size छोटा ( Short ) और लम्बा ( Long ) के रूप में।

1 comment:

  1. Seminole Hard Rock Hotel & Casino - MapyRO
    Find your way around the 인천광역 출장마사지 casino, find where 과천 출장안마 everything is located with these helpful 하남 출장안마 guides. Save money on upcoming Seminole Hard 충주 출장마사지 Rock Hotel & Casino 오산 출장샵 events,

    ReplyDelete