.OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Monday, June 15, 2020

June 15, 2020

Electronic Data Interchange ..............Create By - गोवर्धन यादव


EDI NOTES VIEW AND DOWNLOAD

 


Component Of EDI  :-

      1-   Application Service

      2-   Translation Service

      3-   Communication Service

 

       1-    Application Serviceयह  एक ऐसा service होता है जिनका प्रयोग Buyer और Supplier दोनों करते है इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज के लिए यह communication का वर्क करता है इसे लिंक भी कह सकते है यदि यह application नहीं होगा तो इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज कर पाना संभव नहीं है . यह एक सॉफ्टवेर का program होता है .

      2-    Translation Service :- इस service के दुआरा  Document को Internal Format file से External Format में Convert किया जाता है तथा External Format को internal Format Convert किया जाता है .

      3-    Communication service :- communication service trading partner कोई भी file दो तरीको से send and receive कर सकता है , Directly send या receive कर सकता है या trade party जैसे  VAN ( VALUE ADDED NETWORK) के दुआरा कर सकता है .

 

 

 

 Benefits Of EDI:-

    1-    Reduced in Data Entry Error 

    2-    Reduced in Processing Cycle Time

    3-    Reduced in Cost

    4-    Reduced in Paper Work

    5-    Data Share

 

1-   Reduced in Data Entry Error :-

Paper based system में Data Entry के time Error की सम्भावना बहुत अधिक रहती थी . EDI के use से डाटा एंट्री में होने वाले Error की सम्भावना बहुत कम होती है .

2-    Reduced in Processing Cycle Time:-

EDI के माध्यम से किसी भी Business Process को Complete करने में लगे समय में कमी आती है .

3-    Reduced in Cost :-

EDI का use करने से किसी process में लगने वाली cost में कमी की जा सकती है .

4-    Reduced in Paper Work:-

EDI के use से company में होने वाली all work कंप्यूटर पर होता है जिससे paper work में कमी आती है .

5-    Data Share :-

किसी organization के different department में किसी data का use एक ही समय में कर सकते है .

               



Wednesday, June 10, 2020

June 10, 2020

Describe AAA :By:-- G.Yadav

What is AAA ?

यह एक Server program है AAA से हमारा तात्पर्य A-(Authentication)

A-(Authorzation),A-(Accounting) से होता है यह user Request को handle करता है , और अपनी service provide करता है यह network के साथ database के इनफार्मेशन को intract करता है .

 

A-(Authentication) प्रमाणीकरण

यह वह प्रक्रिया जिसके दुआरा किसी user को  को identfy किया जाता है जो भी user network का प्रयोग करते है जैसे – यूजरनाम और पासवर्ड सही है या नहीं . सही होने पर ही permission देते है network पर नहीं तो उस user को block कर दिया जाता है .जिससे valid user network का प्रयोग कर सकते है .

A-(Authorzation) प्राधिकरण –

      इसके अंतर्गत जो user network में valid होते है उनको को कुछ अधिकार प्राप्त होते है उसी अधिकार के अंतर्गत उस सिस्टम का use करते है जैसे – डाटा को देखना , डाटा को Edit करना , किसी एप्लीकेशन को स्टार्ट करना , किसी एप्लीकेशन को रन करना etc. यही सभी प्राधिकरण के अंतर्गत आता है .

A-(Accounting) लेखांकन

      यह network संसाधनों का उपयोग करते समय user दुआरा मॉनिटर की गई Event की निगरानी और उन्हें कैप्चर करने का साधन होता है .

इसके अंतगर्त

१. user को identfy करता है .

२. user के starting and ending पॉइंट को मॉनिटर करता है .

3. user दुआरा किये गए डाटा ट्रान्सफर को रीड करता है .

4. किस उद्देश्य से नेटवर्किंग का प्रयोग किया गया है .


Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

Visual Basic Properties mathods and events or features

Visual Basic Properties mathods and events or features

Visual Basic

Visual Basic एक Event driven programming language है जिसके द्वारा Window आधारित application software का निर्माण किया जाता है। इस programming language का निर्माण नब्बे के दशक में Microsoft company ने किया था। जिसका प्रमुख उद्देश्य User को ग्राफिकल Environment Provide करना था। visual basic के पूर्व अधिकतर programming Language nongraphical होते थे जिसके द्वारा केवल DOS आधारित program ही create हो पाते जो User Friendly नहीं होते थे तथा इन्हें केवल वही user चला सकता था जिसे dos command याद हो। 
Visual (' विजुअल ') का अर्थ ऐसे तरिके से है जिसमे एक Application का user interface तैयार हो तथा उस application को user keyboard अथवा mouse के माध्यम से access करे तथा उस application का वातावरण पूर्णरूप से Graphical हो। यहां ' Basic ' एक programming language है जिसमें आप Programming सम्बन्धित Code type करते हैं। 
visual basic का use करके user automated, cusdom requard feature एवं predefined function का प्रयोग कर सकता है जिससे ऐसा application create होता है जिसमे create, modify text और compile करने की सभी सुविधा प्राप्त होती है।
visual basic high-level programming language है, जो users को निम्न features provide कराती है:
  1. Object oriented.
  2. Event driven.
  3. Auto completion Wizard.
  4. Error trapping tools.
  5. Flexible environment.
  6. Crystal & Data Reports.
  7. Help files.
  8. Clipboard & Printers.
  9. Database Connectivity.
  10. Wizards Facility.
  • Object Oriented - यहां object का अर्थ ऐसे control (tools) से है जिनकी कुछ विशेष properties तथा method होते हैं। इन properties को user के द्वारा programming language में objects मौजूद Events के द्वारा user programs के लिये user interface create करता है। Visual basic user को predefined objects तथा user defined object program में use करने की सहमति प्रदान करता है।
  • Event Driven - Event Driven का अर्थ यह है कि programing से सम्बन्धित Code तब तक activate नहीं होते हैं जब तक की user के द्वारा किसी event (Button procecing, menu selection) के respond में यह call न हो जाता हो। इसे हम दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि System के hardware जैसे mouse keyboard इत्यादि system के software के इस combination को हम event कहते हैं।
  • Automated Code Completion Wizard - इस सुविधा के अंतर्गत user के द्वारा code editer window में सम्बन्धित objects के लिए Coding करते समय उनसे related methods तथा properties की dropdown list code editor में Appear हो जाती है जिसे user उस list में मौजूद methods तथा objects को select करके स्वतः ही बिना type किये code editor window में attach कर सकता है।
  • Error Trapping Tools - इस सुविधा के द्वारा user program में runtime errors को find out करके programming में आसानी से debugging कर सकता है.
  • Flexible Environments - यह ऐसा वातावरण है जिसमें user अपनी इच्छा के अनुसार programme की coding upper case अथवा lower case में कर सकता है तथा अपनी इच्छा के अनुसार SDI forms (Single document interface) अथवा MDI forms (multiple document interface) का use कर सकता है।
  • Crystal & Data Reports - इस facility के माध्यम से user द्वारा inputed value तथा string का printer के माध्यम से report प्राप्त की जा सकती है जिसका इस्तेमाल बिलिंग इत्यादि में किया जाता है।
  • Help Files - Visual Basic language के साथ MSDN Help file provide होती है जिससे User आसानी से Help file का प्रयोग करके application तैयार कर सकता है।
  • Database Connectivity - (ODBC) Open database connectivity तथा ADO, DAO, RDO इत्यादि controls की सहायता से user स्वयं का database create कर सकता है तथा उन्हें विभिन्न database जैसे microsoft access, foxpro, oracles इत्यादि से data को connect कर सकता है।
  • Wizard Facility - इस सुविधा का use करके user data from wizard के द्वारा स्वयं का window based application create कर सकता है जिसमें window के सम्बन्धित सभी tools पहले से ही परिभाषित होते हैं। इसे वह programmer भी use कर सकता है जिसे programming सम्बन्धित अधिक जानकारी न हो।  
Created By :- Sapan Das