Describe AAA :By:-- G.Yadav - .OnlineGuruji

.OnlineGuruji

Provides E-Notes,Video Tutorials And Download Links For Students In hindi

*********************************************************

*********************************************************
********************************************************************************

Breaking

Ramchandicollege Saraipali

Technology Jobs

OnlineGuru Blog मे आपका स्वागत है ब्लॉग से संबन्धित जानकारी के लिए संपर्क करें मो ॰ नम ।-9826026747(सपन कुमार दास) अपने विषय से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पे दिये गए Bell Icon को press करें कम्प्युटर,Science,English Grammer से संबन्धित विषय की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल को सब्क्राइब करे ..

Wednesday, June 10, 2020

Describe AAA :By:-- G.Yadav

What is AAA ?

यह एक Server program है AAA से हमारा तात्पर्य A-(Authentication)

A-(Authorzation),A-(Accounting) से होता है यह user Request को handle करता है , और अपनी service provide करता है यह network के साथ database के इनफार्मेशन को intract करता है .

 

A-(Authentication) प्रमाणीकरण

यह वह प्रक्रिया जिसके दुआरा किसी user को  को identfy किया जाता है जो भी user network का प्रयोग करते है जैसे – यूजरनाम और पासवर्ड सही है या नहीं . सही होने पर ही permission देते है network पर नहीं तो उस user को block कर दिया जाता है .जिससे valid user network का प्रयोग कर सकते है .

A-(Authorzation) प्राधिकरण –

      इसके अंतर्गत जो user network में valid होते है उनको को कुछ अधिकार प्राप्त होते है उसी अधिकार के अंतर्गत उस सिस्टम का use करते है जैसे – डाटा को देखना , डाटा को Edit करना , किसी एप्लीकेशन को स्टार्ट करना , किसी एप्लीकेशन को रन करना etc. यही सभी प्राधिकरण के अंतर्गत आता है .

A-(Accounting) लेखांकन

      यह network संसाधनों का उपयोग करते समय user दुआरा मॉनिटर की गई Event की निगरानी और उन्हें कैप्चर करने का साधन होता है .

इसके अंतगर्त

१. user को identfy करता है .

२. user के starting and ending पॉइंट को मॉनिटर करता है .

3. user दुआरा किये गए डाटा ट्रान्सफर को रीड करता है .

4. किस उद्देश्य से नेटवर्किंग का प्रयोग किया गया है .


No comments:

Post a Comment