What is AAA ?
यह एक
Server program है AAA से हमारा तात्पर्य A-(Authentication)
A-(Authorzation),A-(Accounting)
से होता है यह user Request को handle करता है , और अपनी service provide करता है
यह network के साथ database के इनफार्मेशन को intract करता है .
A-(Authentication) प्रमाणीकरण –
यह वह प्रक्रिया जिसके दुआरा किसी user को को identfy किया जाता है जो भी user network का
प्रयोग करते है जैसे – यूजरनाम और पासवर्ड सही है या नहीं . सही होने पर ही
permission देते है network पर नहीं तो उस user को block कर दिया जाता है .जिससे
valid user network का प्रयोग कर सकते है .
A-(Authorzation) प्राधिकरण –
इसके अंतर्गत जो user network
में valid होते है उनको को कुछ अधिकार प्राप्त होते है उसी अधिकार के अंतर्गत उस
सिस्टम का use करते है जैसे – डाटा को देखना , डाटा को Edit करना , किसी एप्लीकेशन
को स्टार्ट करना , किसी एप्लीकेशन को रन करना etc. यही सभी प्राधिकरण के अंतर्गत
आता है .
A-(Accounting) लेखांकन
यह network संसाधनों का उपयोग करते समय user
दुआरा मॉनिटर की गई Event की निगरानी और उन्हें कैप्चर करने का साधन होता है .
इसके अंतगर्त
१. user को identfy
करता है .
२. user के starting
and ending पॉइंट को मॉनिटर करता है .
3. user दुआरा किये
गए डाटा ट्रान्सफर को रीड करता है .
4. किस उद्देश्य से
नेटवर्किंग का प्रयोग किया गया है .
No comments:
Post a Comment