Chatting Internet पर की जाने वाली एक रोचक क्रिया है। यह Telephone पर बात करने के समान है। अंतर केवल यह है कि बोलने की जगह हम अपनी बात या संदेश की बोर्ड पर टाईप करते है, जो तत्काल ही प्राप्तकर्ता के माॅनीटर की स्क्रीन पर तुरंत ही भेज दिया जाता है। तब प्राप्तकर्ता अपने की बोर्ड पर उसका उत्तर टाईप करता है, जो हमारे Monitor की स्क्रीन पर तुरंत ही दिखा दिया जाता है। इस प्रकार बातचीत तब तक चलती रहती है। जब तक आप चाहते है। इस तरह की चैटिंग को टेक्स्ट चैट कहा जाता है
Chatting Chat Group मे की जाती है। किसी chat Group को Channel भी कहा जाता है। चैनल समान्यतः विशेष विषयो पर केन्द्रित होते है जैसे-राजनीती, खेल, संगीत, फिल्म आदि। प्रत्येक चैनल का नाम ‘#’चिन्ह से प्रारंभ होता है। उदाहरण के लिये #politics एक चैनल भी हो सकता है, जो राजनीति पर केन्द्रित हो। हम अपनी रूचि के चैट समूह या चैनलो को इंटरनेेट पर खोज सकते है। बहुत से प्रसिध्द व्यक्ति भी चैट समूहो मे शामिल होते है।
किसी चैट समूह मे शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एक उपनाम होता है। सामान्यतः लोग अपने असली नाम की जगह किसी उपनाम का उपयोग करते है। इसलिये हम अपनी वास्तविक पहचान बताये बिना सरलता से और स्वतंत्रता से चैटिंग कर सकते है। यदि कोई उपनाम ‘@’ चिन्ह से प्रारंभ हो रहा हो, जैसे -@robotman,तो वह किसी व्यक्ति के बजाय उस प्रोग्राम का नाम होता है, जो उस चैट समूह को संचालित या व्यवस्थित करता है।
चैटिंग, इन्टरनेट के माध्यम से एक दूसरे से संवाद (Communication) करने की प्रक्रिया है | इसमें दो या अधिक यूजर एक साथ इन्टरनेट के माध्यम से टेक्स्ट, ध्वनि या विडियो के रूप में एक दूसरे से बात कर सकते है |वर्तमान चैटिंग न सिर्फ टेक्स्ट के द्वारा होती है, बल्कि Video Chat, Voice Chat से भी संभव है | इसे इन्टरनेट रिले चैट (International Relay Chat) भी कहा जाता है |
Modes Of Chatting :-
Text Chat (टेक्स्ट चैट)
हम अपनी बात या message key –board पर type करते है , जो तत्काल ही Receiver के Monitor की Screen पर Show होता है तब receiver उसका Answer Reply करता है .
यह चैट का सबसे प्रचलित और पुराना माध्यम हैं इसके माध्यम से एक यूजर दूसरे यूजर को लिखित में कोई भी information भेज सकता हैं और प्राप्त कर सकता हैं| जैसे – Message एक Text Chat हैं |
Voice Chat (वोइस चैट)
यह Chat का आधुनिक रूप है, इसमें दो यूजर आपस में एक दूसरे से ध्वनि के माध्यम से जुड़े रहते है| ध्वनि प्राप्त करने के लिए स्पीकर लगा होना आवश्यक है और बात करने के लिए माइक्रोफोन का उपयोग किया जाता है | यदि इन्टरनेट की गति कम है, तब आवाज़ रुक रुक कर आती है |इसमें बात करने का शुल्क समय पर निर्भर नहीं होता बल्कि डाटा स्थान्तरण की मात्रा पर निर्भर करता है|
Video Chat (वीडियो चैट)
इन्टरनेट पर फेस टू फेस बातचीत को Video Chat कहा जाता है जिसमे वेब केम (Web Came) और उससे सम्बंधित सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है | इसे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग भी कहा जाता है |
आज के समय में Video Chat एक प्रसिद्ध एवम् उपयोगी प्रकिया है . इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक सा interact कर सकते है . Video Chat दुआरा chat कर रहे व्यक्ति एक दुसरे को देख एवम् सुन सकते है जिससे यह प्रतीत होता है की वे chat कर रहे व्यक्ति किसी अलग –अलग स्थान से नही बल्कि एक स्थान पर आमने –सामने बैठे हो .
निम्नलिखित website video chatting की facility provide करती है –
(१) Yahoo
(२) Gmail
(३) Skype

Welcome to OnlineGuru2020.blogspot.com, your number one source for all things related to Online Education. We're dedicated to providing you the very best of Digital Education, with an emphasis on E-notes,Download Links in PDF and youtube videos etc
OnlineGuru2020 Founded in [2020] by Sapan Kumar Das (Asst. Proff Ramchandi College Saraipali), OnlineGuru2020.blogspot.com has come a way from its beginnings .When I first started, my passion inspired me to start my own blog, seeing the need for students in lockdown2020
We hope you enjoy our products as much as we enjoy offering them to you. If you have any questions or comments, please don't hesitate to contact us.
Contact Datails:-
Mobile Number:-9826026747
Email:-sapam.online@gmail.com
Sincerely,
Sapan Kumar Das
.
No comments:
Post a Comment