Internet Relay Chat
IRC का पूरा नाम internet relay chat (इन्टरनेट रिले चैट) है. यह एक application layer प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग इन्टरनेट में text message के रूप में communication करने के लिए किया जाता है. और इसमेंmessages का ट्रांसमिशन real-time में होता है.
सरल शब्दों में कहें तो “internet relay chat एक service है जिसके द्वारा users एक दूसरे से ऑनलाइनchat कर सकते है.”
इसका निर्माण Jarkko Oikarinen ने 1988 में किया था और यह पहला ऐसा chat system था जिसमें कि दो से ज्यादा लोग एक-साथ chat कर सकते थे.
Advantages of IRC
1. यह एक open source चैट सिस्टम है जिसका प्रयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है. और इसमें अपने server कोsetup करके जैसे चाहे वैसे use कर सकता है.
- इसमें जो channels होते हैं वे बहुत ही flexible और robust होते है जिसके कारण इसमें जो discussion होता है वह real time होता है और बहुत सारें लोग इसमें बिना किसी रुकावट के chat कर सकते हैं.
- इसका जो सबसे बड़ा लाभ है वह इसकी privacy है. चूँकि IRC में access levels और कठिन channel modes होते है. जिसके कारण इसकी privacy बहुत ही मजबूत बन जाती है. इसमें किसी भी user को उसके ip address के आधार पर ban किया जा सकता है. इसमें channel को हम secret भी बना सकते है और बिना invitation याsecret code के कोई भी व्यक्ति channel में प्रवेश नही कर सकता.
- इसके द्वारा हम पूरे विश्व में नए लोगों से मिल सकते है और उनसे communicate कर सकते हैं.
Disadvantages of IRC
- chat में कुछ लोग गलत information और jokes को send करते है जिसके कारण दूसरे users उन्हें सच समझ लेते है.
- इसमें चैट के लिए words की length सिमीत होती है.
- इसमें discussion को organize और control कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि users कभी कभी off-topic का discussion शुरू कर देते हैं.
- चैट में कुछ व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को गालियाँ देते है और चिडाते है जिसके कारण दूसरा व्यक्तिdepression में चला जाता है या फिर suicide कर लेता है.
- इसकी security बहुत ही कमजोर होती है क्योंकि इसमें encryption तकनीक का प्रयोग नहीं होता है. जिसके कारण हमारा डेटा safe नही होता है.
No comments:
Post a Comment